परिवहन कारोबारी करेंगे परिवहन आयुक्त कार्यालय का घेराव

देहरादून। डोईवाला के लालतप्पड़ में ऑटोमेटिक फिटनेस केंद्र खोलने को लेकर परिवहन कारोबारी मुखर हो गए हैं। बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और विक्रम संचालकों ने 25 नंवबर को परिवहन आयुक्त कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि परिवहन विभाग ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के विरुद्ध डोईवाला में फिटनेस केंद्र खोला है। यह केंद्र चकराता से 100 किमी और देहरादून शहर से 28 किमी दूर है। वाहन स्वामियों पर फिटनेस कराने के लिए पांच हजार रुपये तक अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। कहा कि हम ऑटोमेटिक फिटनेस के विरुद्ध नहीं है, लेकिन यह सेंटर शहर के आसपास खोले जाएं। देहरादून जिले में कम से कम चार केंद्र खोले जाए। जब तक केंद्र नहीं खुलते हैं, तब तक पूर्व की भांति मैनुअल फिटनेस हो। कहा कि फिटनेस केंद्र के विरोध में 11 यूनियनें 25 नवंबर को परिवहन आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगी। इसमें टैक्सी मैक्सी यूनियन रिस्पना पुल, धर्मावाला विकासनगर बस यूनियन, डाकपत्थर विकासनगर बस यूनियन, देहरादून ऑटो यूनियन, विक्रम जन कल्याण समिति देहरादून, दूनवैली कॉन्ट्रैक्ट बस यूनियन देहरादून, सिटी बस महासंघ देहरादून, बिष्ट गांव टाटा मैजिक यूनियन, अनारवाला टाटा मैजिक यूनियन, गढ़ी कैंट प्राइवेट बस यूनियन और देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन शामिल होगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!