परिजनों ने लगाया गर्भ में शिशु की मौत पर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप

देहरादून। आराघर के पास एक अस्पताल में महिला के गर्भ में शिशु की मौत पर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मंगलवार को परिजन सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में अस्पताल की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को भी तहरीर दी गई है। उत्तरकाशी के ज्ञानसू निवासी विपिन पाल सिंह नेहरू कालोनी में रहते हैं। गर्भवती पत्नी नीतू सती गर्भवती थीं। कहा कि अस्पताल में भर्ती के बाद पहले डाक्टर शिशु की तबीयत ठीक बता रहे थे, नार्मल डिलीवरी की बात कह रहे थे। लेकिन लापरवाही की वजह से शिशु की मृत्यु हो गई। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने उन्हें जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!