परिजनों की डांट से नाराज छात्रा ने किया विषाक्त का सेवन, मौत

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक किशोरी स्कूल से छुट्टी होने के बाद देर से घर लौटी। जिस पर परिजनों ने उसे डांट लगा दी। जिस पर छात्रा ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। परिजनों ने उसे तत्काल लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां रविवार को किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढकरानी वार्ड नंबर ग्यारह निवासी नूर मोहम्मद की चौदह वर्षीय बेटी शनिवार को स्कूल गयी। छुट्टी होने के बाद देर से वह घर लौटी। जिस पर छात्रा की मां सलमा खातून और परिजनों ने देर से आने का कारण पूछते हुए छात्रा को डांट लगा दी। जिस पर छात्रा ने घर में रखे चूहे मारने की दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजन उसे लेहमन अस्पताल ले गये। जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। एसआई रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।