परीक्षाओं के सफल संपादन को जिलाधिकारी अध्यक्षता में बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के शुचितापूर्ण आयोजन हेतु आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं शुचितापूर्वक आयोजित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए तथा उत्तराखंड बोर्ड के सभी नियमों का पालन किया जाए। परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में भी उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के आयोजन हेतु जनपद भर में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में 10 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6913 हैं तथा 12 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6115 है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य उपस्थित रहे।