परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने में आ रही दिक्कतों को लेकर छात्रों ने विवि के परीक्षा नित्रंयक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष जसवत राणा ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं परीक्षा फीस जमा करने में अनियमितताएं देखी जा रही हैं। जिस कारण से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान से बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित करने की मांग की है। साथ ही एक फरवरी को गेट की होने परीक्षा के चलते गढ़वाल विवि की सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की है। इस मौके पर महिपाल बिष्ट, हिमांशु भंडारी, पियुष नौटियाल, पंकज, गौरव, साक्षी, नयन सहित आदि मौजूद थे।