परीक्षा में भाई को लाभ पहुंचाने के आरोपी व्याख्याता पर केस

काशीपुर(आरएनएस)।  प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की द्वारा संचालित शीतकालीन सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में अपने सगे भाई को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है। इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के व्याख्याता और भाई के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में काशीपुर राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य बीपी सिंह ने कहा है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की से संचालित शीतकालीन सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 के काशीपुर पॉलीटेक्निक के मूल्यांकन केंद्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के व्याख्याता सचिन सक्सेना को सह उप नियंत्रक नामित किया गया था। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य भी किया। इसी वर्ष उनके सगे भाई नितिन सक्सेना ने रुड़की केंद्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दी। आरोप है कि व्याख्याता सचिन ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में अपने भाई को अनुचित लाभ पहुंचाया। आंतरिक जांच समिति ने इन आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद व्याख्याता सचिन सक्सेना का तबादला गोपेश्वर कर दिया गया। आरोप पत्र प्रस्तुत होने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने आरोपी व्याख्याता सचिन और भाई नितिन के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। प्रधानाचार्य की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version