पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में आग लगने से सामान जला

पौड़ी। पौड़ी के श्रीनगर रोड स्थित एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में शनिवार रात अचानक आग लग गई। जिससे इंस्टीट्यूट के एक हिस्सें का पूरा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इंस्टीट्यूट प्रशासन को घटना की जानकारी रविवार सुबह मिली। मुख्यालय पौड़ी के श्रीनगर रोड पर पराज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में शनिवार रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इंस्टीट्यूट की प्रबंधक सुनीता भट्ट ने बताया कि आग लगने से संस्थान के रिसेप्शन वाला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। गनिमत रही की कक्षाएं, कार्यालय व लैब का हिस्सा सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आग में दो कम्प्यूटर, एक-एक लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, प्रिंटर, स्केनर और फर्नीचर राख हो गया है। साथ ही किचन का कुछ सामान भी जल गया है। बताया कि संस्थान को चार लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस से आग लगने के कारणों की जांच की मांग की गई है।