द्वाराहाट: पैरा लीगल वालिंटियर मोहित उप्रेती द्वारा मजदूरों को मास्क, सैनीटाइजर किया गया वितरित

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: कोरोना काल में सभी लोग समाज सेवा के लिए आगे आ रहे हैं वहीं आज 22 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से पैरा लीगल वॉलंटियर मोहित उप्रेती द्वारा ग्राम पंचायत नायल दुनागिरी में काम कर रहे मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर व फल वितरित किए गए। कोरोना काल में काम कर रहे मजदूरों को आरोग्य सेतू एप व कोविन एप cowin.gov.in पर वैक्सीन हेतु पंजीकरण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। लोगों का आधार ले कर खुद लोगों के पंजीकरण भी किये गये, और जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगाने को कहा गया। पैरा लीगल वॉलंटियर मोहित उप्रेती द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन करना है व मास्क लगाकर रखना है। इसके अलावा लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि मेडिकल संबंधित कोई परेशानी और किसी भी प्रकार की निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय नम्बर- 05962231105 पर या पी.एल.वी से संपर्क करने को कहा गया।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)