पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां जलक्रीड़ा के साथ ही अब पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून भी शुरू

पौड़ी जनपद में जल्द ही एयर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने जा रही है। जिला योजना के अन्तर्गत पहला पैरा मोटर देहरादून पहुंच चुका है, जिसे जल्द जिले में लाया जाएगा। प्रदेश में 13 जिलों में 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत पौड़ी जिले की नयार घाटी क्षेत्र में पर्यटकों को लुभाने के लिए जलक्रीड़ा के साथ ही अब पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून भी शुरू किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि सतपुली के पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने से इसका प्रभाव पूरे जिले पर पड़ेगा और पर्यटन विकास की तमाम संभावनाओं पर काम होने लगेगा इसीलिए जिले में पैराग्लाइडिंग के लिए यह घाटी चिन्हित की गई है। इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े और युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करने वाले अजय रावत को कहना है कि पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून से पहाड़ों में रोजगार के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा।

शेयर करें..