परेड में शामिल होकर लौटे छात्र का स्वागत किया

नई टिहरी(आरएनएस)।  चंबा ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज नागदेव पथल्ड़ के होनहार छात्र व एनसीसी कैडेट प्रियाशुं भट्ट तीन माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद विद्यालय लौटे हैं। जहां शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रियांशु एक मात्र छात्र हैं, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की ओर से इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। गत वर्ष 29 अक्तूबर से 29 जनवरी 2025 तक तीन माह के कठिन प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रियांशु गणतंत्र दिवस 2025 की परेड मे शामिल होने वाले एक मात्र एनसीसी कैडेट रहे। मंगलवार को जीआईसी नागदेव पथल्ड़ में छात्र प्रियांशु का गर्मजोशी से स्वागत किया। गणतंत्र दिवस की परेड में राज्य की ओर से शामिल होने के बाद विद्यालय में लौटने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। भट्ट ने बताया कि अपनी इस श्रेष्ठ उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं। कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है। तीन माह के प्रशिक्षण में उन्होंने ने अपना सारा ध्यान लक्ष्य पर रखा। कालेज के प्रधानाचार्य संजय रावत और शिक्षकों ने कहा कि उनके प्रदर्शन पर पूरा विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर भारत भूषण उनियाल, मुकेश उनियाल, डॉ. विजय किशोर बहुगुणा, आरपी थपलियाल, देवेंद्र उनियाल, सुनील सिंह असवाल, कृपाल चंद्र आर्य, पीसी मंदोली, संगीता नेगी, रीता सिंह, माधुरी अंथवाल, आरती पुंडीर, सुमनलता सकलानी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version