पेपर मिल परिसर में पड़े कच्चे माल में लगी आग
रुड़की(आरएनएस)। नारसन कलां में पुहाना मार्ग पर स्थित पेपर मिल परिसर में रखे कच्चे माल में आग लग गई। आग बेहद तेजी से फैली और माल उसकी चपेट में आ गया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी। विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नुकसान का आकलन और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। नारसन क्षेत्र में स्थित पेपर मिल में रविवार सुबह करीब तीन बजे परिसर में रखे कच्चे माल में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मिल में काम कर रहे कर्मचारियो की नजर इस पर गई तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से भड़कने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने मिल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। इसके बाद दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंची।