पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

देहरादून। एनएसयूआई ने उत्तराखंड राज्य में अनेक परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की। जिसमें पटवारी, लेखपाल, जेई व एई परीक्षा आदि शामिल है। एनएसयूआई ने एमपीजी कालेज परिसर में उत्तराखंड राज्य में हुए पेपर लीक मामले में हस्ताक्षर अभियान चला कर सीबीआई जांच की मांग की। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। इस मौके पर छात्रों ने मांग की कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच जरूरी है, ताकि इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके ताकि छात्र छात्राओं को अपने भविष्य को संवारने के लिए भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षा देने में कोई संकोच न हो और परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष नवीन शाह, उपाध्यक्ष अमन कंडारी, जुबेर, सागर, विकास चौहान, प्रदीप रावत, योगेश, प्रवीन, राहुल, अनुज, मनीष, कल्पना, लक्ष्मी, रीना, विवेक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!