पंखे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या

रुड़की। एक युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया गया है कि एक माह बाद युवक की शादी होनी थी। नारसन क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जट्ट में निवासी प्रवीण 28 पुत्र सुनील ने शनिवार को अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत की खबर गांव में फैल गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि एक महीने के बाद उसकी शादी होने वाली थी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

शेयर करें..