पानी की समस्या दूर न होने से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया धरना

नई टिहरी(आरएनएस)। नरेंद्रनगर ब्लॉकी भरपूर पट्टी के कई गांव के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने पेयजल समस्या हल न होने पर गहरा आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने धरना देते हुए जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जबकि कुर्न की प्रशासक पुष्पा रावत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल संस्थान और जल निगम ने डोबरी, खरसाड़ा, किरोड़, कुर्न, बौंठ, कुंडी, दनाड़ा, साकिनी, पाली, सिंस्वाड़ा, चिलपड़, चौंड, मसूण आदि गांव के ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन तो कर दिए हैं, लेकिन पेयजल स्रोत व टैंक निर्माण कार्य नहीं होने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कुर्न गांव की ग्राम प्रशासक पुष्पा रावत ने पेयजल समस्या के निराकरण के लिए शनिवार से सौड़पानी में भूख हडताल शुरू कर दी है। उनकी भूखहड़ताल का रविवार दूसरा दिन रहा। ग्रामीणों ने धरना स्थल पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जलापूर्ति की मांग की। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। समाजसेवी विकास चंद्र रयाल ने कहा कि जेजेएम योजना में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। कहा कि प्रभावित गांवों के निकट गंगा बह रही है, लेकिन ग्रामीण प्यासे हैं। जल निगम के ईई दौलत राम बेलवाल, जल संस्थान के ईई नरेश पाल सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या के जल्द निराकरण का भरोसा दिया। कहा कि पेयजल योजना के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा की गई लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। कहा जब तक समस्या का संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अरविंद जियाल,दिनेश चंद्र मास्टर,नरेंद्र चौहान,वीरेंद्र नेगी,राहुल रावत, नेत्र सिंह,जगदीश चंद्र आर्य, गुमान सिंह,रणवीर रावत, मोहित डिमरी, शिव शंकर रयाल, राकेश बिष्ट,जबर सिंह,विमला रयाल,सीताराम रणाकोटी, बबीता देवी,राधा,सुनीता,प्रियंका,आरती