पानी के मीटर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  हिल व्यू कॉलोनी कंजाबाग में घरों से पानी के मीटर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिल व्यू कॉलोनी निवासी शंकर नाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चम्पावत गया था। जब वह वापस आया तो घर में लगा पानी का मीटर चोरों ने चोरी कर लिया था। इसके अलावा कॉलोनी की ही शीलू वर्मा के घर में लगा मीटर भी चोरी हो गया। पुलिस ने मीटर चोरी के मामले में उवैस उर्फ मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 4 शकील बंजारे वाली गली इस्लामनगर को कंजाबाग नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पानी के मीटरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। आरोपी ने मीटर के पार्ट्स और तांबे के तार को कबाड़ी को बेचने के लिए अलग कर थैलों में भरकर रखा था। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक किशोर पंत, रोहित कुमार रहे।