अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पानी के अवैध कनेक्शनों की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई

नगर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे हर दिन कोई न कोई जनसमस्या को प्रशासन तक पहुचाते है और यथा संभव इसका स्थायी समाधान भी करवाते है, इन दिनों अल्मोड़ा में पेयजल की किल्लत बनी हुई है लोगो को समुचित मात्रा में जल उपलब्ध नही हो पा रहा है इसी समस्या के स्थायी समाधान हेतु आज जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता के. एस. खाती से उनके कार्यालय में मुलाकात की व ज्ञापन सौपा, जिसमें पेयजलापूर्ति का समय निर्धारित करने व पेयजलापूर्ति का समय पैतालीस मिनट से बढ़ाकर नब्बे मिनट करने की मांग की गई ,साथ ही टुल्लू पम्पों के इस्तेमाल पर रोक लगाने व अवैध कनेक्शनों की जांच कर इस पर सख्त कारवाही की मांग की गयी, इसके साथ साथ कंट्रोल रूम में शिकायत कक्ष के स्टाफ को दुरुस्त करने की मांग की गई जिसका अधिशाषी अभियंता द्वारा उचित व ठोस कदम उठाने की बात कही गयी। इस दौरान इनके साथी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी व भुवन चंद्र जोशी भी मौजूद थे।