पंचायत प्रतिनिधि करेंगे पंचायत मंत्री आवास का घेराव

देहरादून(आरएनएस)।   पंचायतों का दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने के फैसले की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है। पंचायत मंत्री सतपाल महाराज और आंदोलनरत पंचायत प्रतिनिधियों के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है। संगठन ने पंचायत मंत्री पर आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया। पंचायत सदस्यों को भ्रमण पर भेजने को संगठन तोड़ने वाला फैसला बताया। साफ किया कि मुख्यमंत्री मांगों के प्रति गंभीर हैं, लेकिन पंचायत मंत्री आवास का घेराव तय है। पंचायत संगठन के संयोजक जगत मार्तोलिया पंचायत सदस्यों को भ्रमण पर भेजने का जो आदेश किया गया है, वो एक बड़ी साजिश है। संगठन ने सभी सदस्यों से भ्रमण का बहिष्कार करने की अपील की है। कहा कि उनकी मांग पर मुख्यमंत्री संवेदनशील है, लेकिन कुछ ताकतें हैं जो सरकार और संगठन के बीच टकराव चाहती हैं। कहा कि नौ सितंबर को पंचायत मंत्री के आवास पर विरोध जताया जाएगा।

शेयर करें..