
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को धौलछीना थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय नेगी ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में थानाध्यक्ष नेगी ने ग्राम प्रहरियों से उनके गांवों की स्थिति की जानकारी लेते हुए आगामी चुनावों के मद्देनज़र सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, आपसी रंजिश, झगड़े या विवाद की स्थिति बनने पर उसकी सूचना तुरंत थाने को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष ने नशा संबंधी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा और निर्देश दिया कि यदि किसी गांव में नशीले पदार्थों की बिक्री या खेती की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।





