पझोता घाटी में भारी वर्षा व तेज हवा से उड़ी एक मकान की छत
आरएनएस राजगढ़। विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव में भारी वर्षा व तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में इन दिन शाम के समय प्रतिदिन वर्षा हो रही है और वर्षा के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है और इसी के कारण तीर गनोह गांव में बसीया राम के मकान की चादर की छत उड़ गई। जानकारी के अनुसार बसीया राम के दो कमरों व एक रसोई पर चादर की छत लगी थी जो वर्षा व तेज हवा के कारण उड़ गई और घर के अंदर रखा सारा सामान बारिश के पानी से खराब हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही उप प्रधान अजय शर्मा व स्थानीय पटवारी मौके पर गए व मौके से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उप तहसील पझोता के नायब तहसीलदार को भेजी। नायब तहसीलदार पझोता सीसराम के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवार को दो तरपाल प्रदान कर दिए गए है और राहत प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।