पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही की थी जसवीर की हत्या

रुद्रपुर। गदरपुर में सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। हत्या के तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस-एसओजी की पांच टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। रविवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर के बहरा वजीर गांव में शुक्रवार रात जसवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जसवीर के भाई सिकंदर पाल की तहरीर पर ग्राम रोशनपुर निवासी जगजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरबचन सिंह पुत्र बलबीर सिंह, विजय सिंह पुत्र सुरजीत सिंह एवं सुरजीत सिंह पुत्र दारा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस-एसओजी और काशीपुर सर्किल की कुल पांच टीमें लगायी गयी हैं। रविवार सुबह गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और प्रदीप सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनकी जसवीर से गहरी दोस्ती थी। कुछ समय पहले पैसों के लेनदेन को लेकर उनका जसवीर से विवाद हो गया था। विवाद के चलते ही शुक्रवार को उन्होंने जसवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे और तीन कारतूस भी बरामद किये गये हैं। साथ ही दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। एसएसपी ने बताया कि जसवीर भी आपराधिक मामलों में लिप्त था। उसके खिलाफ गदरपुर थाने में पहले भी अलग-अलग मामलों में सात मुकदमे दर्ज किये गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!