पैसे के लेनदेन में प्रेमिका और प्रेमी के बीच मारपीट

रुद्रपुर। बरेली की युवती और रुद्रपुर के युवक का पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान युवती ने युवक को बीस हजार रुपये कुछ समय के लिए उधार दिए थे। मंगलवार को युवती अपने प्रेमी से मिलने डीडी चौक आई थी। पैसे को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी। यह देख लोगों की भीड़ लग गई। हंगामा होता देख चीता पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। युवती ने बताया कि युवक उधार में ली रकम लौटाने से इनकार कर रहा है। कोतवाली पहुंच कर दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते हुए समझौता कर लिया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों को समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया है।


Exit mobile version