पहले मारी टक्कर, फिर घायल को पीटा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  श्यामपुर में हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक से मारपीट का आरोप भी पिता ने लगाया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक राकेश कुमार निवासी ग्राम दयालपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, यूपी ने तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा लक्की दो दिसंबर की शाम सब्जी लेने दुकान पर गया था। इस बीच तेज रफ्तार स्कूटी सवारों ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बेटे का पैर दो जगह से टूट गया। आरोप है कि स्कूटी सवारों ने बेटे से मारपीट कर उसे धमकी देते हुए मौके पर फरार हो गए। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पहचान को घटनास्थल व आसपास के सीसीटवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।