09/04/2022
काम करने के पहले ही दिन नौकरानी 40 हजार लेकर फरार

देहरादून। घर में काम करने के लिए रखी नौकरानी और एक अन्य महिला पहले ही दिन 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर एनके भट्ट के मुताबिक सिद्धार्थ अपार्टमेंट रेस कोर्स देहरादून निवासी रतिका गोयल पत्नी गौरव गोयल ने शिकायत कर बताया कि घर में काम वाली रखने के लिए उन्होंने राधिक मेड ब्यूरो के 180 मोहन गार्डन पीपल चौक उत्तम नगर नई दिल्ली की अर्चना पुत्री श्रीराम से संपर्क किया था। अर्चना ने एक महिला को काम करने के लिए भेजा था। 28 मार्च की सुबह महिला आई और 35 हजार रुपये नगद और पांच हजार रुपये खाते में लेकर फरार हो गई। महिला का आरोप है कि बेमानी कर महिलाओं ने 40 हजार रुपये का गबन किया है। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि महिलाओं की तलाश की जा रही है।