पहले छात्र को पीटा फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड की वीडियो

रुड़की(आरएनएस)।  12वीं कक्षा के छात्र को कुछ युवकों ने रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को गणेशपुर निवासी 12वीं कक्षा के छात्र ने बताया कि सोमवार को दोपहर के वक्त विद्यालय की छुट्टी होने पर वह घर की ओर जा रहा था। इस बीच खंजरपुर में तीन युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर अपने फोन से वीडियो भी बनाया। जिसको एक हमलावर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। शोर होने पर कुछ लोग मौके पर बचाने आए। जिनको देखकर हमलावर वहां से आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि छात्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने रुड़की के तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।