पहाड़ी खानपान की पैरवी करती है गढ़वाली फिल्म मीठी

देहरादून(आरएनएस)। कलर्ड चेकर्स फिल्म्स एंड एंटरटनेमेंट बैनर तले रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म मीठी-मां कू आर्शीवाद अपनी विषय की भिन्नता की वजह से लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। गत तीस अगस्त को पांच शहरों के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में रिलीज की गई। ये फिल्म पहाड़ी खानपान की पैरवी करती है। दून के अलावा विकासनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में दर्शकों ने ये फिल्म देखी और इसकी सराहना की। दून में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी और पद्मश्री डॉ.प्रीतम भरतवाण ने भी यह फिल्म देखी और मीठी में दिखाई गई संस्कृति, संगीत और कहानी कहने के अनोखे अंदाज को पसंद किया। फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। श्रीनगर, पौड़ी में बोली जाने वाली गढ़वाली को फिल्म में तरजीह दी गई है। फिल्म के निर्माता वैभव गोयल, लेखक धर्मेश सागर, मुख्य अभिनेता मोहित घिल्डियाल, अभिनेत्री मेघा खुगशाल, कैमरा कुलदीप रावत, प्रोडक्शन हेड क्षितिज सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर निखिल नाहर हैं। फिल्म में तकरीबन 160 कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म जल्द ही एनसीआर के सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित की जाएगी।