पहाड़ में प्लेटलेट न मिलने पर एयरलिफ्ट होंगे डेंगू मरीज
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर एयर लिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू का समूचा इलाज निशुल्क कर दिया गया है। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक पूरन कापड़ी ने अल्पसूचित प्रश्न के रूप में राज्य में बढ़ते डेंगू संक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है और सरकार के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने पूछा कि सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए कितना बजट रखा है। जबाव में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डेंगू संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन अभी इसके बढ़ने का खतरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 911 डेंगू मरीज मिले हैं। जिसमें से 713 ठीक हो चुके हैं। राज्य मरीजों के लिए 2017 बेड आरक्षित किए गए हैं। राजधानी देहरादून में 28 लाख के करीब घरों का सर्वे किया गया। 14 लाख के करीब घर व पानी की टंकियों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जा चुकी है। सीएमओ को 20 लाख तक की दवा खरीदने का अधिकार दिया गया है।