पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी दोनों ही उत्तराखंड के काम आने चाहिए: कोठियाल

ऋषिकेश। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी दोनों ही उत्तराखंड के काम आने चाहिए। 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा है। लेकिन अब राज्य के लोगों के सामने नया विकल्प तैयार है।
सोमवार को आप नेता कर्नल अजय कोठियाल बिरला फार्म हरिपुरकलां स्थित श्रीदेवी प्रवीण आश्रम पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के नव निर्माण में युवाओं से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि सेना में रहते हुए जिस भी ऑपरेशन में हिस्सा लिया, उसे युवाओं ने ही सफल बनाया। उम्मीद है उत्तराखंड के युवा मेरा साथ देंगे।

इस दौरान विक्रम रावत के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कर्नल अजय कोठियाल एवं ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने सभी नए साथियों का स्वागत टोपी एवं माला पहनाकर किया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज व अन्य संतों से आशीर्वाद लिया। मौके पर महामंडलेश्वर जगदीशानंद, करण भारद्वाज, मनीष भंडारी, शुभम कुकरेती, नवीन कुमार, विकास कुमार, अश्वनी सिह, राहुल दुबे, अजय रावत, प्रभात झा, नरेंद सिंह, विक्रांत भारद्वाज, मनमोहन नेगी, ललित कुकरेती, दिनेश चंद्र थपलियाल, नीरज कशयप, हिमांशु नेगी, अंशु सिंह आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version