पड़ोसी के किरायेदार पर चोरी करने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एक महिला ने अपने पड़ोसी के किरायेदार पर उसके घर में चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को कृष्णा कॉलोनी निवासी फूलवती पत्नी नन्दराम शिकायती पत्र लेकर थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचीं। उनका कहना था कि बुधवार की रात उनके पड़ोस का किरायेदार उनके घर में घुस गया। आरोप है कि उसने उनके घर से पांच हजार रुपये ले लिए। इस दौरान उन्होंने उसे देख लिया, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया।

शेयर करें..