पदोन्नति समेत कई मांगों पर फार्मासिस्टों का आंदोलन शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में फार्मासिस्टों की पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन, एसीपी आदि मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने आंदोलन शुरू किया है। आंदोलन के पहले चरण में आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उसके बाद नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। यदि मांगों के विषय में सहमति नहीं बनी तो 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
दून अस्पताल में जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती की अगुवाई में फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कई बार मंत्रियों एवं अफसरों से मुलाकात की गई है। बैठकों के बाद उन्हें आश्वासन मिले हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। जिसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर अब आंदोलन शुरू कर दिया गया है। इस दौरान अनिल बिष्ट, बृजराज नेगी, मुकेश नौटियाल, बलबीर नकोटी, जीएस थलवाल, शंकुतला नौटियाल, अनंत पयाल, डीपी सेमवाल, रचना बडोनी, सोना मेहरा, कुसुम रावत, रजनी सती, नीरू जोशी, अजय जोशी, प्रमिला आदि मौजूद रहे। उधर, जिले के कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर, रायपुर, चकराता, ऋषिकेश, विकासनगर, सहसपुर आदि अस्पतालों में भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया।