पर्यावरणविद् पदमश्री स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग

टिहरी। भिलंगना ब्लॉक की बीडीसी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल, खाद्यान्न सहित कई मुद्दे छाए रहे। बैठक में सदस्यों ने पर्यावरणविद् पदमश्री स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा। बुधवार को भिलंगना ब्लॉक की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख बसुमती घनाता की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मल्याकोट के ग्राम प्रधान यशवंत गुसाईं ने कहा कि कोविड महामारी के चलते बीडीसी बैठकें नहीं सकी हैं। उन्होंने प्रथम बैठक में सदस्यों की ओर से उठाये गए मुद्दों पर विभागों की ओर से की गई कार्यवाही पर चर्चा की मांग उठाई। जिसके बाद प्रमुख ने संबंधित विभागों को विगत बैठक की कार्यवाही से सदन को अवगत निर्देश दिए। लोनिवि पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने विभाग पर जनप्रतिनिधयों को गुमराह करने का आरोप लगाया। जिस पर बैठक में मौजूद विधायक शक्तिलाल शाह ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 15 दिनों के भीतर संबंधित सड़कों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जिपंस रघुवीर सजवाण ने घनसाली-आखोड़ी-मुलगढ़ रिंगरोड पर बने गहरे गड्ढों को भरने की मांग की। प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने एनएमएसएस स्कीम का विरोध करते हुए, सभी गांवों में मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध हाने तक स्कीम को लागू न करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा सामग्री अंश का 3 माह का भुगतान करने, वित्तीय स्वीकृति में हो रही देरी तथा कुशल श्रमिकों का भुगतान अकुशल श्रमिकों के साथ करने की मांग की। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने चिपको नेता स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन में रखा। जिसमे उन्होंने कहा कि स्व. बहुगुणा की 40 वर्षों तक भिलंगना कर्मभूमि रही, जहां से उन्होंने चिपको आंदोलन को देश-विदेश में फैलाकर पूरे विश्व की सरकारों का पर्यावरण के प्रति ध्यान आर्कषित कर देश ने वन संरक्षण नीति में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए विवश किया। इसके साथ ही बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल, खाद्यान्न से संबंधित मुद्दे सदस्यों ने उठाये। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के साथ ही जनप्रतिनिधयों की ओर से उठाये गए समस्याओ पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में विधायक शक्तिलाल शाह, सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम केएन गोस्वामी, बीडीओ सतीश बडोनी, जिपंस धनपाल नेगी, डॉ. श्याम विजय आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version