पछुवादून के अस्पतालों में तीन दिन से ओपीडी बंद, मरीज परेशान

विकासनगर(आरएनएस)। उप जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार तीन दिन से ओपीडी बंद रहने का असर गरीब तपके के मरीजों पर पड़ा है। निजी अस्पतालों की फीस नहीं दे पाने के कारण उन्हें बिना उपचार कराए ही लौटना पड़ा। शनिवार से चिकित्सा कर्मियों के देशव्यापी कार्यबहिष्कार और सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश होने की वजह से 17 अगस्त से 19 अगस्त तक सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन नहीं हुआ। इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ा है। 18 अगस्त को रविवार होने की वजह ओपीडी बंद। वहीं सोमवार को रक्षाबंधन का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण ओपीडी बंद होने की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं थी। लिहाजा बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए उप जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे। यहां ओपीडी बंद होने पर मरीजों ने निजी अस्पतालों का सहारा लिया। वहीं आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के मरीज बिना उपचार कराए ही वापस लौट गए। हालांकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इमरजेंसी में उपचार किया गया। कुछ समय पहले तक सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी ओपीडी का संचालन होता था।