पछुवादून क्षेत्र में चार स्क्रीनिंग प्लांट सील

विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से चल रहे स्क्रीनिंग प्लांटों में तहसील प्रशासन ने औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आसन और शीतला नदी पर स्वीकृत चार स्क्रीनिंग प्लांटों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं होना पाया गया। मानकों का पालन न किये जाने पर तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी को चारों स्क्रीनिंग प्लांट को बंद कराने की संस्तुति भेजी है। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर चारों प्लांटों को तहसील प्रशासन ने सील कर दिया है।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश के निर्देश पर गुरुवार को तहसील प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्क्रीनिंग प्लांट संचालकों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्क्रिनिंग प्लांटों पर छापेमारी की। जिसमें सांई स्क्रिनिंग प्लांट के संचालक राहुल पुंडीर के प्रतिनिधि अनिल कुमार की मौजूदगी में आसन नदी स्थित स्क्रीनिंग प्लांट, आशीर्वाद स्क्रीनिंग प्लांट रामपुर के प्लांट आपरेटर आदिल, पदम जी स्क्रीनिंग प्लांट खुशालपुर के प्रतिनिधि राजेश कुमार और लक्ष्मी स्क्रीनिंग कैंचीवाला के प्रबंधक परशुराम की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने प्लांटों का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि प्लांटों के लिए निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। प्लांटों के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण नहीं किया गया। प्लांटों के समीप मेटालिक रोड नहीं बनाई गई। प्लांटों के समीप हरित पट्टी विकसित नहीं की गयी और कन्वेयर बेल्ट को कवर नहीं किया गया। इन तमाम मानकों का पालन न किये जाने पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने चारों स्क्रीनिंग प्लांटों को बंद करने की संस्तुति रिपोर्ट एसडीएम विकासनगर को भेजी। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि संस्तुति को उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को भेजा है। कहा कि जिलाधिकारी देहरादून ने चारों प्लांटों को बंद कर सील करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर चारों प्लांटों को बंद कर सील कर दिया गया है। तहसील प्रशासन की टीम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सहायक रविंद्र पुंडीर, जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह शामिल रहे।


Exit mobile version