पांव फिसलने से नदी में गिरा युवक, अग्निशमन विभाग की टीम ने बचाया

मनाली (कुल्लू)। मनाली से सटे भूतनाथ मंदिर के पास ब्यास नदी में फंसे युवक को अग्निशमन विभाग की टीम ने मुश्किल से सुरक्षित निकाला। झुग्गियों में रहने वाला यह युवक कपड़े धोने के लिए ब्यास नदी के तट पर गया था।  अचानक पांव फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गया। नदी के तेज बहाव में बहकर वह काफी आगे निकल गया, लेकिन पत्थरों के बीच फंस गया।
इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जालंधर के रामामंडी इलाके का 24 वर्षीय राकेश पुत्र राजू मुहाला भूतनाथ मंदिर के पास कपड़े धोने गया था। इसी दौरान कपड़े धोते हुए अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गया।
स्थानीय लोगों ने उसे नदी में फंसे हुए देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र मनाली से एक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने रस्सी व सीढ़ियों का पुल बनाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक यह रेस्कयू ऑपरेशन चला।
इस रेस्कयू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद की। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी दीपक ने बताया कि युवक को सुरक्षित निकाला गया है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। युवक पांव फिसलने के कारण नदी में फिसल गया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version