पाक कला में खीमा देवी का व्यंजन सबसे स्वादिष्ट
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भोजन माताओं ने लाटरी सिस्टम से व्यंजन तैयार किए।
शनिवार को बीआरसी बाराकोट में बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों से आई भोजन माताओं ने भांग की चटनी, सादी पुड़ी, मिक्स सब्जी, पुदीना चटनी, स्याली, सूजी, बड़े, भट की चड़कानी, बड़ी की दाल आदि बनाई। प्रतियोगिता में राप्रावि. तल्ला बापरु की खीमा देवी प्रथम, राउमावि सिंगदा की विमला देवी द्वितीय और राप्रावि बैड़ा बैडवाल की पुष्पा देवी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक भावना कांडपाल, मिताली भट्ट रहीं। संचालन बीआरसी समन्वयक रमेश जोशी ने किया। प्रेम प्रकाश अधिकारी, महेश चन्द्र पांडेय, बसंत लाल, गंगा देवी, पुष्पा देवी, चंचला बोहरा, भागीरथी देवी, दीपा देवी, सरस्वती देवी, कलावती अधिकारी, पार्वती देवी, गंगा देवी आदि रहीं।