30/04/2021
ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने को हरकत में आया प्रशासन

हरिद्वार। कोरोना महामारी के दौरान अब हरिद्वार में भी ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की किल्लत सामने आने लगी है। सिलेंडरों की कालाबाजारी के साथ आवश्यकता से अधिक सिलेंडर स्टॉक में रखने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख अपनाने जा रहा है। अब ऑक्सीजन बेचने और खरीदने वाले को अनिवार्य रूप से अपना स्टॉक मेनटेन करना होगा। जिलाधिकारी ने तमाम गैस वितरकों के साथ अस्पतालों को साफ निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे गैस देते समय जहां लेने वाले की पूरी डीटेल अपने यहां दर्ज करें वहीं लेने वाला भी आवश्यकता का पूरा ब्योरा डीलर के यहां नोट कराए, ताकि यह पता लग सके कि कोई बेवजह अपने यहां ऑक्सीजन का स्टॉक एकत्र न करे।