ऑक्सीजन फ्लोमीटर कालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी
काशीपुर। ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर गठित टीम ने संबंधित फर्म पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को कालाबाजारी के कोई साक्ष्य नहीं मिलने परटीम बैरंग लौट गई। सोमवार को एसडीएम विवेक प्रकाश को शिकायत मिली कि क्षेत्र के कुछ मेडिकल स्टोर्स फ्लोमीटर, ऑक्सीमीटर आदि जरूरी उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे हैं। इस पर एसडीएम के निर्देशन पर तत्काल विधिक माप विज्ञान अधिकारी सूर्यकांत शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। सूर्यकांत शर्मा टीम के साथ पुराने रामपुर बस अड्डे स्थित चौधरी इंटरप्राईजेज पहुंची। यहां पर टीम ने एक आम व्यक्ति को फ्लोमीटर लेने के लिये मेडिकल पर भेजा। वहीं मेडिकल स्वामी ने उस आम व्यक्ति को फ्लोमीटर 2500 रुपये में दिया। उसके बाद टीम चौधरी इंटरप्राईजेज में दाखिल हुई। यहां पर इन लोगों ने उसके रजिस्टर और स्टॉक को चेक किया। फर्म स्वामी कुलदीप चौधरी ने बताया कि 2380 के हिसाब से वह फ्लोमीटर लेकर आये हैं। ऐसे में खर्चा निकालकर 2500 में बेच रहे हैं। जवाब से संतुष्ट होकर टीम बैरंग लौट गई। एसडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत कहीं से भी आती है तो उनको संपर्क किया जाये तुरंत कार्रवाई होगी। टीम में सूर्यकांत शर्मा के साथ एसआई जनार्दन भट्ट, राजस्व लेखाकार धन सिंह, सहायक आयुक्त राज्य कर दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।