ओवरलोडिंग रोकने के लिए चला सघन चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि त्योहार मनाकर लौट रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे हैं, जिससे वाहनों में ओवरलोडिंग की संभावना बढ़ जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी क्रम में रविवार को जनपद पुलिस द्वारा व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस ने हर वाहन की गहन जांच की और उसमें बैठी सवारियों की गिनती की। साथ ही, यात्रियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की गई। चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर पर 30 यात्री क्षमता की बस में 38 यात्री मिले। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्ट चालान किया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई। अतिरिक्त यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया। वहीं, थाना लमगड़ा क्षेत्र में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे एक बाइक चालक पर कार्रवाई करते हुए उसका वाहन सीज कर दिया गया। अभियान के तहत कुल 100 लोगों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया। अल्मोड़ा पुलिस का यह सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।