27/11/2023
ओवरहेड टैंक की मरम्मत की मांग
देहरादून(आरएनएस)। शक्ति विहार कल्याण समिति माजरा ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को शक्ति विहार कॉलोनी में 2008 में निर्मित ओवरहेड टैंक की लीकेज मरम्मत की मांग की है। समिति सचिव वीके झिंगरन ने बताया कि टैंक की वर्टिकल वॉल में पानी की लीकेज से क्षेत्र के निवासियों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। यह टैंक जर्जर भी हो गया है। कॉलोनी की समिति ने कई बार अधिकारियों को इसकी मरम्मत के लिए पत्र लिखा है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।