ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड उड़ाये 30 हजार

काशीपुर। साइबर ठग ने ओटीपी पूछकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 30,463 रुपये की शापिंग कर ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को मोहल्ला महेशपुरा निवासी जय प्रकाश पुत्र हरिशंकर कश्यप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 17 दिसंबर को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात महिला का फोन आया। महिला ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी। इस दौरान साइबर ठग को उसने ओपीटी भी बता दिया। इसके बाद 29 दिसंबर को वह स्टेटमेंट लेने बैंक पहुंचा, तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से 30,463 रुपये की शापिंग की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।