ओआरओपी टू की खामियों पर पूर्व सैनिक जुटे

देहरादून। गौरव सेनानी एसोसिएशन देहरादून ने ओआरओपी-टू के खिलाफ उठाई आवाज उठाई है। एसोसिएशन ने जुड़े पूर्व सैनिक रविवार को बड़ोवाला स्थित फार्म हाउस में इकट्ठा हुए। वहां पेंशन में विसंगतिया गिनाते हुए चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर राणा ने समेत अन्य ने कहा कि सेना में जवान और अधिकारी दोनों एक जैसी परिस्थितियों में नौकरी करते हैं। बोले अधिकारियों की बेसिक पेंशन पर उन्हें कोई सवाल नही है। एलाउंस है में भेदभाव पर आक्रोश है। कहा कि सभी पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों, बर्फीले इलाकों में एक जैसी सेवाएं देते हैं। देखा जाए तो अधिकारी से कहीं ज्यादा जवानों का कष्ट भरा जीवन रहा है। इसी बात को अनदेखा किया जा रहा है। इसके खिलाफ देशभर के पूर्व सैनिक 20 फरवरी को दिल्ली में जंतर मंतर पर इकट्ठा होंगे। इसमें भी एसोसिएशन के पूर्व सैनिक भाग लेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, महासचिव राजेंद्र कंडारी, सचिव रणवीर सिंह, प्रेम सिंह भंडारी, नंदन सिंह नेगी, विशन दत्त कुनियाल, पूरण सिंह, बिरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, मोहन सिंह रावत, परमानंद पंत, विजय सिंह, भरत बुटोला शामिल रहे।


Exit mobile version