ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
नई टिहरी(आरएनएस)। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आहवान पर जिला मुख्यालय नई टिहरी के शहीद पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन कर्मचारियों ने किया। धरने में शामिल विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की ओपीएस की मांग को तुरंत पूरा करे। रविार को शहीद पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के सत्येंद्र ढौंडियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांग का सरकार गंभीरता से ले, नहीं तो इसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। धरने में वोट फार ओपीएस के नारे को संकल्प में बदलने का प्रण लिया गया। ओपीएस पर एक जुटता का आहवान भी किया गया। ओपीएस की मांग की धार तो तेज करने के लिए जिला मुख्यालय के सभी विभागों से समन्वय बनाने की बात की गई। कर्मचारियों से अपील की गई की ओपीएस की मांग को लेकर जागरूक होकर कार्य करें और मांग को लेकर जारी हर आंदोलन में सभागिता निभाएं। धरने का संचालन जिला सचिव सुशील तिवारी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा, जिला प्रभारी अजबीर रावत, चंद्रेश्वर, बलवंत सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह विष्ट, मदन सेमवाल, एनएस राणा, विनोद सेनसवाल, मनमोहन सिंह पडियार, दिनेश, मंगत, मुकेश, महावीर प्रसाद, दर्मियान, महावीर, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज, प्रकाश सिंह, सुशील कुमार, सुंदर प्रकाश, दीपक आदि मौजूद रहे।