ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी
बागेश्वर। पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशानुसार प्रदेश में नाबालिग बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किये जाने हेतु दिनांक 01-03-2021 से दिनांकः 30-04-.2021 तक दो माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांकः 01-03-2021 से जनपद पुलिस द्वारा आॅपरेशन मुक्ति अभियान शुरू किया गया है। उक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु आज अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर की अध्यक्षता में कोतवाली बागेश्वर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व पुलिस टीमों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान महोदय द्वारा विभिन्न विभागों से आये हुए अधिकारियों एवं गठित पुलिस टीमों को प्रदेश स्तर पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाई जा रही आॅपरेशन मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित चरणों में होने वाली कार्यवाहियों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया तथा महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अभियान को सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में परिचर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभियान को सफल बनाने एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर क्षेत्राधिकारी बागेश्वर व कपकोट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं चार टीमें व दो अन्य टीमें विधिक सहायता, टैक्नीकल टीम गठित की गई हैं। पुलिस टीमों द्वारा अभियान के प्रथम चरण में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को चिह्नित करने, द्वितीय चरण में लोगों को भिक्षावृत्ति न करने के सम्बन्ध में जागरूक करने तथा तृतीय चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व परिजनों की बाल कल्याण समीति (सी0डब्लू0सी0) के समक्ष काउसिंलिंग किये जाने आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाएगी। गोष्ठी में सीमा भेटवाल अभियोजन अधिकारी बागेश्वर, डाॅ0 एन0एस0 टोलिया, देवेन्द्र सिंह बोरा, सुरेश चन्द्र, डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, अनिल नयाल प्रभारी स्था0अभि0इकाई, टी0आर0 बगरेठा प्रभारी डीसीआरबी एवं पुलिस टीमों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।