ऑनलाइन साइट से टैक्सी बुकिंग के झांसे में गंवाए 99 हजार
देहरादून। ऑनलाइन साइट से टैक्सी बुकिंग के झांसे में साइबर ठगों ने सहस्रधारा रोड निवासी व्यक्ति को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगी मनमोहन सकलानी निवासी दो बच्ची, सहस्रधारा रोड के साथ हुई। बीते 22 जून को दिल्ली जाने के लिए उन्होंने ऑन टैक्सी बुकिंग के लिए सर्च किया। इस दौरान साईं कार रेंटल नाम की साइट पर वह गए। वहां संपर्क करने पर विनय शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने दिल्ली तक टैक्सी का किराया तीन हजार रुपये बताया। बुकिंग के लिए वेबसाइट पर डिटेल भरकर 101 रुपये एडवांस पेमेंट के लिए कहा गया। पीड़ित ने लिंक पर पेमेंट के खाते की जानकारी डाल दी। इस दौरान ट्रांजेक्शन सफल नहीं हुई। इसके बाद उनके बैंक खाते से दो ट्रांजेक्शन में कुल 99 हजार रुपये कट गए। पीड़ित की साइबर थाने में दी गई तहरीर रायपुर थाने पहुंची। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।