ऑनलाइन लोन के चक्रव्यूह में फंसाने वाली कंपनियों पर लगेगा प्रतिबंध!

भोपाल (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन लोन के चक्रव्यूह में फंस कर एक पूरे परिवार की आत्महत्या का मामले सामने आने के एक दिन बाद गृह मंत्री डा, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। डा. मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जा रही है। इसके बाद ऐसी एप्लिकशन चिह्नित करेंगे, जिन नंबरों से मृतक को धमकी आई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोन वाले ऐप्स को भी चिह्नित किया जा रहा है और केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि उन्हें प्रतिबंधित किया जाए।
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात आत्महत्या की थी। पति-पत्नी के शव फांसी पर लटके मिले, वहीं दोनों बच्चे घर के एक कमरे में मृत मिले थे, इन्हें जहर देने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि परिवार का मुखिया भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन कंपनी के लोन के चक्रव्यूह में फंस गया था, जिसके चलते पूरे परिवार ने ये आत्मघाती कदम उठाया।