
देहरादून। घर खरीदने के लिए ऑनलाइन लोन लेने का झांसा देकर महिला से 1.92 लाख रुपये ठग लिए गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि प्रकरण को लेकर मनीषा रावत पत्नी प्रशांत सिंह निवासी ब्राह्मणवाला ने तहरीर दी। कहा कि घर खरीदने के लिए उन्हें लोन की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन बजाज फाइनेंस नाम से बनाई गई एप पर संपर्क किया। आरोप है कि वहां मिले नंबर पर उनके संपर्क में आए व्यक्ति ने लोन दिलाने के लिए अलग-अलग खर्च के रूप में 1.92 लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।