ऑनलाइन वेबिनार में उत्तराखंड की संस्कृति पर पर्यटन मंत्री ने की चर्चा

देहरादून। रास डिजिटल मार्ट और एचएनके फिल्म्स मार्ट के बैनर तले डिजिटल भारत का ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। जिसमें पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के साथ उत्तराखंड की पर्यटन अपर निदेशक पूनम चांद भी शामिल हुई। वेबिनार में दुबई एवं यूनाइटेड किंगडम से उत्तराखंड की संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने वाले प्रवासी नागरिक जुड़े। ऑनलाइन कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने लाइव प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वेबीनार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के कलाकार प्रदेश की संस्कृति को संरक्षित करने के साथ देश-दुनिया तक इसका प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद प्रदेश के लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सरकार की ओर से मंच उपलब्ध कराया जाएगा। कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों को आधुनिक तकनीक से जोडऩे के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार कलाकारों के साथ खड़ी है। विदेश से प्रतिभाग कर रहे उत्तराखण्ड एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोक कलाकार जब भी दुबई, यूएस आदि जगहों पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए आयेंगे तो एसोसिएशन उन्हें हर तरह का सहयोग करेगी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जागर गायिका हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठाणी और अल्मोड़ा के जय मां धारी ढोल दमांऊ ग्रुप के कलाकार हरीश चंद्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ मशकबीन और ढोल दमाऊ की लाइव प्रस्तुति देकर किया। सोशल मीडिया फेसबुक पर वेबिनार कार्यक्रम को 7000 से अधिक लोगों ने देखा। संचालन गढ़वाल बिश्वविधयलय के पूर्व छात्र महिपाल सिंह रावत और पवन कुमार कोटियाल ने प्रोफेसर एसपी काला के निर्देशन में किया। वेबिनार में कई बिंदुओं पर चर्चा भी हुई। जिसमें उत्तराखंड में शिक्षा के लिए अनुकूल व्यवस्था करने, स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने, ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देने, लघु उद्यमियों और स्टार्टअप में युवाओं को मदद देने, इंटर्नशिप के अवसरों को व्यापक करने, इको विलेज टूरिज्म में स्टार्टअप के लिए नवोदित उद्यमियों के लिए मंच प्रदान करने, युवाओं को डिजिटल माध्यम का लाभ देने आदि पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में दुबई के संस्थापक देवेंद्र सिंह कोरोंगा, उत्तराखंड एसोसिएशन, यूएस के संस्थापक नरेंद्र सिंह खरायत, उत्तराखंड एसोसिएशन यूके के निदेशक रामवीर सिंह पंवार, उत्तराखंड एसोसिएशन यूके के वर्तमान संस्थापक मनीष जुगराण ने भाग लिया।

 

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version