ऑनलाइन गेम खेलने को बच्चे ने 10 हजार रुपये चुराये

रुडकी। एक कॉलोनी में 12 वर्षीय बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अपने घर से करीब दस हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस बच्चे की काउंसलिंग कर रही है। ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवाओं के साथ ही बच्चे भी पड़े हुए हैं। ऑनलाइन गेम के चक्कर में वह घर से पैसे चोरी भी कर रहे हैं। कस्बे की एक कॉलोनी के बच्चे ने घर से करीब दस हजार रुपये चोरी कर लिए। परिवार वालों को घर में रकम नहीं मिली तो उन्होंने घर में सब जगह तलाशा। उन्हें बच्चे पर शक हुआ और उससे जानकारी ली। उसने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उसने रुहालकी दयालपुर गांव निवासी एक किशोर को पैसा दिया है। परिजनों ने मामले की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों से जानकारी ली। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन गेम में डायमंड का लालच दिया गया था। इस कारण वह इस गेम में उलझता चला गया और पैसा देता रहा। पुलिस दोनों की काउंसलिंग करने के साथ मामले की जांच कर रही है।