ऑनलाईन धोखाधड़ी मामलों से रहे सतर्क

पौड़ी(आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज के निर्देश पर जिले में साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालो के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि आयोजित अभियान में विद्यार्थियों, युवा पीढ़ी, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और आमजनता को ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालो के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन, छात्रों सहित हितधारकों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों में निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा है।


error: Share this page as it is...!!!!