ऑनलाइन कैमरा खरीदने में लगा 20 हजार की चूना

नैनीताल। इंटरनेट में विज्ञापन देख ऑनलाइन कैमरे की खरीददारी पर एक युवक ने 20 हजार रुपये की रकम गंवा दी। युवक ने मामले में जांच को लेकर मल्लीताल पुलिस से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी गौरी शंकर ने शिकायती पत्र में कहा है कि कुछ समय पूर्व उसने फेसबुक चलाने के दौरान ऑनलाइन कैमरे का एक विज्ञापन देखा। जिसमें दिए नंबर पर बात करने पर 20 हजार में सौदा तय हुआ। युवक खुद को तल्लीताल निवासी बताते हुए दिल्ली में कोई नौकरी करने की बात कर रहा था। जिस कारण उसने विश्वास कर लिया। युवक द्वारा कैमरा घर पर ही डिलीवर करने की बात कहकर रकम ऑनलाइन उसे भेजने की बात कही गई। जिस पर उसने दो बार में 20 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। दो दिन बात भी जब कैमरा घर तक नहीं पहुंचा तो उसने युवक को फोन लगाया लेकिन नंबर बंद आया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले को साइबर सेल में भेजा जा रहा है।