ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर 75 हजार की ठगी

देहरादून। अमेजन पर ऑनलाइन बिजनेस से जोड़ने का झांसा देकर 75 हजार ठग लिए गए। ओएफडी एस्टेट रायपुर निवासी पीड़ित की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी को लेकर शाहनजर अंसारी निवासी ओएफडी एस्टेट रायपुर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उन्होंने गूगल पर अमेजन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान सामने से बाले व्यक्ति से बातचीत हुई। उसने ऑनलाइन बिजनेस में मदद का झांसा देकर पीड़ित के मोबाइल में कई एप डाउनलोड कराई। उन पर पंजीकरण के दौरान पीड़ित के साथ अपना नंबर भी रजिस्टर कर लिया। इसके बाद उसने ओटीपी अपने नंबर पर लेकर पीड़ित के खाते से 75 हजार रुपये टांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से रायपुर थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।